Monday, 26 December 2011
Sahir....
It was amazing to find the Diwan of Sahir Ludhiyanvi in a shop at the mall at Aurangabad. These malls have made great changes in our lives. Many forgotten things are resurfacing suddenly in front of you on the book shelf and putting you in dilemma. Grabbed the Diwan of Sahir yesterday which I was in search since 1985's!!! His most well known is..........kabhi kabhi mere dil main khayaal aata hain......For me that is his preliminary......there are many more which are ultimate in the depth of his imagination and the level of the language (Urdu) too. This vacation is devoted to Bhagvad Geeta + History of Sikhs + Sahir. May God Bless me!
My Chilling Dilli
Dilli now at 3.5 degree C!!! Chilling Cold! Real Fun. Missing "my Dilli" very much. Remembering all that early morning fog at Lodi Gardens, mid morning warming sun at India Gate Circle, setting sun in the evening at Janpath and CP, Andhra Meal at Andhra Bhavan for lunch, pucca Punjabi dinners at old Dilli dhabas with steaming tikkas and rotis directly from tadoor to your dish and daal still cracking with tadka of lal mirch! Divine!
Tuesday, 13 December 2011
शहीद का मकबरा..
शहीद का मकबरा..
कंटीली झाड़ियो के पीछे,
एक चबूतरा नज़र आता है,
कुछ कुत्ते इस बौराई दुपहरी में,
यहाँ डेरा डालते हैं,कुछ मवेशी भी,
सुस्ता लेते हैं कभी कभी...
कहने वाले कहते हैं की ये,
चबूतरा नहीं,मकबरा है इक फौजी का,
पैसंठ या शायद बहत्तर की लड़ाई में,
इसे भी देशभक्ति के जूनून ने,
ये ईमारत इनायत कर दी..
नाम भी तो मालूम नहीं किसी को
इस शहीद का,
सभी चबूतरे वाला फौजी बुलाते हैं इसे,
सावन के आखिरी दिनों में,
जब बरसातें इस मकबरे को धुल देती हैं,
यहाँ एक मेला भी सजता है,
मगर वो फौजी अब भी बेनाम है..
जाने ऐसे कितने चबूतरे छितराए पड़े होंगे ,
बिना नाम,ला-शक्ल चबूतरे,
जहां मेले भी सजते होंगे वक्त बेवक्त,
मवेशी सुस्ताते होंगे और शायद,
कोई बेवा उस मकबरे को,
अपने आँचल से बुहारती होगी अब भी..
कंटीली झाड़ियो के पीछे,
एक चबूतरा नज़र आता है,
कुछ कुत्ते इस बौराई दुपहरी में,
यहाँ डेरा डालते हैं,कुछ मवेशी भी,
सुस्ता लेते हैं कभी कभी...
कहने वाले कहते हैं की ये,
चबूतरा नहीं,मकबरा है इक फौजी का,
पैसंठ या शायद बहत्तर की लड़ाई में,
इसे भी देशभक्ति के जूनून ने,
ये ईमारत इनायत कर दी..
नाम भी तो मालूम नहीं किसी को
इस शहीद का,
सभी चबूतरे वाला फौजी बुलाते हैं इसे,
सावन के आखिरी दिनों में,
जब बरसातें इस मकबरे को धुल देती हैं,
यहाँ एक मेला भी सजता है,
मगर वो फौजी अब भी बेनाम है..
जाने ऐसे कितने चबूतरे छितराए पड़े होंगे ,
बिना नाम,ला-शक्ल चबूतरे,
जहां मेले भी सजते होंगे वक्त बेवक्त,
मवेशी सुस्ताते होंगे और शायद,
कोई बेवा उस मकबरे को,
अपने आँचल से बुहारती होगी अब भी..
Subscribe to:
Posts (Atom)